रविवार की प्रार्थना- Sunday Prayer in Hindi

रविवार की प्रार्थना- Sunday Prayer in Hindi

ईसाई धर्म में रविवार की प्रार्थना का विशेष महत्व होता है। रविवार के दिन लोग चर्च में एकत्रित होकर विशेष प्रार्थना करते हैं। कई चर्चों में विभिन्न प्रकार की प्रार्थना होती है। एक अहम और प्रसिद्ध संडे प्रेयर निम्न है: 

रविवार प्रार्थना (Sunday Prayer in Hindi)

हे हमारे स्वर्गवासी पिता,तेरा नाम पवित्र माना जाए,तेरा राज्य आए,तेरी इच्छा जैसे स्वर्ग मे पूरी होती है,वैसे ही पृथ्वी पर पूरी हो,हमारे रोज की रोटी आज हमें दे,और जैसे हम अपने कर्जदारों को माफ करते हैं वैसे ही आप भी हमारी गलतियों को माफ करो, 

और हमें परीक्षा में मत डालो, हमें हमेशा दुष्टों से बचाओ,क्योंकि राज्य और पराक्रम और महिमा सदा तुम्हारे हैं। आमीन

एक अन्य प्रार्थना अंग्रेजी में (Sunday Prayer in English)

Open my mouth, O Lord, to bless your Holy Name. Cleanse my heart from all evil and distracting thoughts. Enlighten my understanding and inflame my will that I may serve more worthily at your holy altar. O Mary, Mother of Christ the High Priest, obtain for me the most important grace of knowing my vocation in life. Grant me a true spirit of faith and humble obedience so that I may ever behold the priest as a representative of God and willingly follow him in the Way, the Truth, and the Life of Christ.

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in