श्री अनंतनाथ जी - Anantnath

श्री अनंतनाथ जी - Anantnath

भगवान अनन्तनाथ को जैन धर्म के चौदहवें तीर्थंकर के रूप में प्रसिद्ध हैं। अनन्तनाथ जी ने जीवनभर सत्य और अहिंसा के नियमों का पालन किया और जनता को भी सत्य पर चलने की राह दी।

अनन्तनाथ जी का युवावस्था में गृहस्थ जीवन (Life of Jain Tirthankara Anantnath Ji in Hindi)

अनन्तनाथ जी का जन्म वैशाख के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को रेवती नक्षत्र में पवित्र नगरी अयोध्या के पास में इक्ष्वाकु वंश के राजा सिंहसेन की पत्नी सुयशा देवी के गर्भ से हुआ था। इनके शरीर का वर्ण सुवर्ण और इनका चिह्न बाज था।

धर्म के निर्वाह के लिए पाणिग्रहण संस्कार स्वीकार किया। पिता के पश्चात राज्य का संचालन भी किया। जिस प्रकार कमल कीचड़ मे जन्म लेकर भी उसकी गंदगी से दूर रहता है ठीक उसी प्रकार प्रभु भी संसार के दायित्वों का वहन करते हुए भी मोह माया से मुक्त रहे।

अनन्तनाथ जी का तप, ज्ञान और मोक्ष (Anantnath Ji- Moksh and Knowledge)

जीवन के उत्तर पक्ष में उत्तराधिकारी को राज्य में स्थापित कर वैशाख कृष्ण चतुर्दशी के दिन अनन्तनाथ मोक्ष के पथ पर बढ़ चले। पालकी पर सवार होकर सहेतुक वन में ज्येष्ठ कृष्ण द्वादशी के दिन एक हजार राजाओं के साथ दीक्षित हुए तथा ‘कैवल्य’ प्राप्त किया। धर्मोपदेश माध्यम द्वारा तीर्थ की रचना कर तीर्थंकर पद प्राप्त किया और अंत में चैत्र शुक्ल पंचमी के दिन सम्मेद शिखर पर्वत से प्रभु ने मोक्ष प्राप्त किया।

भगवान अनन्तनाथ जी के चिह्न का महत्त्व (Importance of Symbol in Hindi)

'बाज' अर्थात श्येन, श्येन शब्द का अर्थ है जिसे देखकर मनुष्य भय से कांपने लगें। बाज अनन्तनाथ भगवान का चिह्न है। बाज तेज, धूर्त (धोखेबाज़) और निडर होता है, जो अपने लक्ष्य को झपटकर प्राप्त करने के लिए व्याकुल रहता है। यदि मनुष्य भी अपने लक्ष्य के प्रति निष्ठावान बन जाए, तो अपने हाथ में आए अवसरों को जीवन विकास के लिए अपने अनुकूल बनाना सीख जाएगा और शीघ्र ही अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in