प्रतिदिन सुबह डेढ़ घंटे तथा शाम एक घंटे के लिए खुलेंगे द्वारिकाधीश मंदिर के कपाट
प्रतिदिन सुबह डेढ़ घंटे तथा शाम एक घंटे के लिए खुलेंगे द्वारिकाधीश मंदिर के कपाट

प्रतिदिन सुबह डेढ़ घंटे तथा शाम एक घंटे के लिए खुलेंगे द्वारिकाधीश मंदिर के कपाट

मथुरा, 09 जून (हि.स.)। सरकार के आदेश के बाद मथुरा के प्रसिद्ध द्वारिकाधीश मंदिर के प्रबंधकों ने बुधवार की सुबह और शाम दर्शन खोलने का निर्णय लिया है, जिसके लिए मंगलवार को उन्होंने निगम द्वारा पूरे मंदिर को सेनेटाइजर करवा लिया है। यह जानकारी मंगलवार शाम मंदिर के मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी ने दी है। गौरतलब हो कि, सेवायत बृजेश कुमार गोस्वामी महाराज, काकरोली युवराज डा. वागीश कुमार महाराज के निर्देशानुसार बुधवार की सुबह 9ः30 बजे से पूर्वाह्न 11 बजे तक तथा शाम को 6 बजे से 7 बजे तक दो झांकियों के दर्शन होंगे। मंगलवार शाम मंदिर के विधि एवं मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एडवोकेट ने बताया कि भक्तों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने आराध्य के दर्शन कराए जाएंगे। भक्तों की लाइन लगवाई जाएगी और निकास द्वार दो नंबर गेट से उन्हें बाहर निकाला जाएगा तथा 65 वर्ष से अधिक के व्यक्ति, 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे और गर्भवती महिलाओं से दर्शन की अनुमति नहीं है। आज मंदिर को नगर निगम ने सेनेटाइज किया है। हिन्दुस्थान समाचार/महेश/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in