श्री सरस्वती प्रार्थना- Shri Saraswati Prathana in Hindi

श्री सरस्वती प्रार्थना- Shri Saraswati Prathana in Hindi

मान्यता है कि ज्ञान की देवी श्री सरस्वती जी की अराधना करने से ज्ञान की प्राप्ति होती है। सरस्वती जी की पूजा में निम्न प्रार्थना का प्रयोग होता है:

श्री सरस्वती प्रार्थना (Shri Saraswati Prathana in Hindi)

या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृताया

वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना।

या ब्रह्माच्युत शंकरप्रभृतिभि र्देवैः सदा वन्दिता

सा मां पातु सरस्वती भगवती निःशेषजाड्यापहा ॥1॥

(जो विद्या की देवी भगवती सरस्वती कुन्द केफूल, चंद्रमा, हिमराशि और मोती के हार की तरहधवल वर्ण की हैं और जो श्वेत वस्त्र धारण करती हैं,जिनके हाथ में वीणादण्ड शोभायमान है,जिन्होंने श्वेत कमलों पर आसन ग्रहण कियाहै तथा ब्रह्मा, विष्णु एवं शंकर आदि देवताओंद्वारा जो सदा पूजित हैं, वही संपूरण जड़ताऔर अज्ञान को दूर कर देने वालीमाँ सरस्वती हमारी रक्षा करें॥1॥)

शुक्लां ब्रह्मविचारसारपरमामाद्यां

जगद्व्यापिनींवीणापुस्तकधारिणीमभयदां

जाड्यान्धकारापहाम्हस्ते स्फटिकमालिकां विदधतीं

पद्मासने संस्थिताम्वन्दे तां परमेश्वरीं

भगवतीं बुद्धिप्रदां शारदाम्॥2॥

(शुक्लवर्ण वाली, संपूर्ण चराचर जगत्में व्याप्त,आदिशक्ति, परब्रह्म के विषय में किए गए विचार एवंचिंतन के सार रूप परम उत्कर्ष को धारण करने वाली,सभी भयों से भयदान देने वाली,अज्ञान के अँधेरे को मिटाने वाली, हाथों में वीणा,पुस्तक और स्फटिक की माला धारण करने वालीऔर पद्मासन पर विराजमान् बुद्धि प्रदान करने वाली,सर्वोच्च ऐश्वर्य से अलंकृत, भगवती शारदा(सरस्वती देवी) की मैं वंदना करता हूँ॥

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in