ऋषि पंचमी व्रत विधि- Rishi Panchmi Vrat Vidhi in Hindi

ऋषि पंचमी व्रत विधि- Rishi Panchmi Vrat Vidhi in Hindi
ऋषि पंचमी व्रत विधि- Rishi Panchmi Vrat Vidhi in Hindi

ऋषि पंचमी का त्यौहार भाद्रपद शुक्ल माह की पंचमी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन महिलाएं सप्त ऋषियों की पूजा करती हैं। ऋषि पंचमी के दिन महिलाएं ऋषियों की पूजा कर उनसे धन-धान्य, समृद्धि, संतान प्राप्ति तथा सुख-शांति की कामना करती हैं। 

ऋषि पंचमी व्रत (Rishi Panchmi)

ऋषि पंचमी का त्यौहार देश भर में बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है। ऋषि पंचमी का त्यौहार वर्ष 2022 में 1 सितंबर को मनाया जाएगा।

ऋषि पंचमी पूजा विधि (Rishi Panchami Puja Vidhi in Hindi)

ब्रह्माण्ड पुराण के अनुसार ऋषि पंचमी के दिन महिलाएं घर में साफ-सफाई करके पूरे विधि विधान से सात ऋषियों के साथ देवी अरुंधती की स्थापना करती हैं। सप्त ऋषियों की हल्दी, चंदन, पुष्प अक्षत आदि से पूजा करके उनसे क्षमा याचना कर सप्तऋषियों की पूजा की जाती है। पूरे विधि- विधान से पूजा करने के बाद ऋषि पंचमी व्रत कथा सुना जाता है तथा पंडितों को भोजन करवाकर कर व्रत का उद्यापन किया जाता है।

ऋषि पंचमी पूजा में इन मंत्रों का जाप करना चाहिए: (Use This mantra during the Rishi Pancham Puja in Hindi)

कश्यपोत्रिर्भरद्वाजो विश्वामित्रोय गौतम:।
जमदग्निर्वसिष्ठश्च सप्तैते ऋषय: स्मृता:।।
गृह्णन्त्वर्ध्य मया दत्तं तुष्टा भवत मे सदा।।

ऋषि पंचमी व्रत फल (Benefits of Rishi Panchami in Hindi)

इस दिन व्रत रखकर पूरे विधि- विधान से सप्तर्षियों की पूजा करने से व्यक्ति के सभी प्रकार के पाप नष्ट हो जाते हैं। अविवाहित स्त्रियों के लिए यह व्रत बेहद महत्त्वपूर्ण और फलकारी माना जाता है। इस दिन हल से जोते हुए अनाज को नहीं खाया जाता अर्थात जमीन से उगने वाले अन्न ग्रहण नहीं किए जाते हैं।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in