करवा चौथ व्रत विधि- Karwa Chauth Pooja Vrat Vidhi in Hindi

करवा चौथ व्रत विधि- Karwa Chauth Pooja Vrat Vidhi in Hindi
करवा चौथ व्रत विधि- Karwa Chauth Pooja Vrat Vidhi in Hindi

कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का व्रत किया जाता है। इस दिन विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। करवा चौथ के व्रत का पूर्ण विर्ण वामन पुराण में किया गया है।

करवा चौथ (Karwa Chauth)

वर्ष 2022 में करवा चौथ का व्रत 13 अक्टूबर को रखा जाएगा।

करवा चौथ पूजा विधि (Karwa Chauth Puja Vidhi)

नारद पुराण के अनुसार इस दिन भगवान गणेश की पूजा करनी चाहिए। करवा चौथ की पूजा (Karwa Chauth Puja Vidhi) करने के लिए बालू या सफेद मिट्टी की एक वेदी बनाकर भगवान शिव- देवी पार्वती, स्वामी कार्तिकेय, चंद्रमा एवं गणेशजी को स्थापित कर उनकी विधिपूर्वक पूजा करनी चाहिए।

पूजा के बाद करवा चौथ की कथा सुननी चाहिए तथा चंद्रमा को अर्घ्य देकर छलनी से अपने पति को देखना चाहिए। पति के हाथों से ही पानी पीकर व्रत खोलना चाहिए। इस प्रकार व्रत को सोलह या बारह वर्षों तक करके उद्यापन कर देना चाहिए। पूजा की कुछ अन्य रस्मों में सास को बायना देना, मां गौरी को श्रृंगार का सामान अर्पित करना आदि शामिल है। 

चन्द्रोदय समय (Karwa Chauth Puja Timings in Hindi)

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार करवा चौथ के दिन शाम के समय चन्द्रमा को अर्घ्य देकर ही व्रत खोला जाता है। इस दिन बिना चन्द्रमा को अर्घ्य दिए व्रत तोड़ना अशुभ माना जाता है। इस वर्ष पूजा और चन्द्रमा निकलने का समय निम्न है: 

साल 2020 में करवा चौथ के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurat of Karwa Chauth Puja) : शाम 05 बजकर 29 मिनट से लेकर 07 बजकर 48 मिनट तक

करवा चौथ के दिन चांद निकलने का समय (Chand Nikalane ka Samay): रात 08:11 बजे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in