राधा जी- Goddess Radha in Hindi

राधा जी- Goddess Radha in Hindi

राधा जी हिन्दू धर्म की देवी हैं। हिन्दू धर्म में भगवान श्री कृष्ण के साथ राधा जी का ही नाम लिया जाता है। कई लोग मानते हैं कि राधा जी विष्णु जी की अर्धांगिनी देवी लक्ष्मी का अवतार हैं। यह बात पद्म पुराण और भविष्यपुराण से जाहिर होती है। राधा-कृष्ण को शाश्वत प्रेम का प्रतीक माना जाता हैं। माना जाता है कि राधा- कृष्ण के नाम उच्चारण से ही व्यक्ति के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं।

राधा जी का जन्म कथा (Birth Story of Radha Ji in Hindi)

पद्म पुराण की एक कथा के अनुसार जब भगवान विष्णु ने कृष्ण अवतार लिया तब उन्होंने सहायता हेतु सभी देवताओं से पृथ्वी पर मनुष्य रूप में अवतरित होने को कहा। तब भगवान विष्णु की पत्नी लक्ष्मी जी ने राधा के रूप में यमुना के निकट रावल गांव में अवतरण लिया। राधा जी राजा वृषभानु को यज्ञ की भूमि साफ करते हुए मिली। राजा ने ही इनका पालन पोषण किया।

राधा जी के मंत्र (Radha Ji ke Mantra in Hindi)

राधा कृष्ण के इस मंत्र से होती है व्यक्तियों की हर मनोकामनाएं पूरी:

ॐ ऐं ह्रीं श्रीं नमो भगवते राधाप्रियाय राधा-रमणाय,गोपीजनवल्लभाय ममाभीष्टं पूरय पूरय हुं फट् स्वाहा।”

राधा बिना अधूरी है श्रीकृष्ण आराधना (Without Radha Shri Krishna Worshiped is incomplete in Hindi)

राधा जी, श्रीकृष्ण की अधिष्ठात्री देवी कही गई हैं। ऐसा माना जाता है कि यदि राधा जी के बिना भगवान कृष्ण की आराधना की जाती है तो वह सफल और पूरी नहीं होती है। कई पुराणों में यह लिखा गया है कि राधा जी लक्ष्मी जी का अवतार थीं। जिस तरह विष्णु जी की पूजा लक्ष्मी जी के बिना अधूरी होती है उसी प्रकार कृष्ण जी की पूजा राधा जी के बिना अधूरी होती है।

राधा की का स्वरूप (Charactor of Radha in Hindi)

राधा जी के मुख पर अद्भुत चमक, शांति और करुणा का भाव दिखाई देता है। इनके दो हाथ हैं, माथे पर मुकुट, गले में फूलों की माला और श्रीकृष्ण के प्रेम में डूबी हुई आंखें। लंबे बाल तथा बड़ी -बड़ी आंखें लाल रंग के वस्त्र के साथ पूर्ण शृंगार किए हुए दिखाई देती हैं।

राधा जी का परिवार (Family of Radha Ji in Hindi)

राधा जी के पिता का नाम 'वृषभानु' और माता का नाम "कीर्ति" था। ब्रह्म वैवर्त पुराण के अनुसार राधा जी की शादी 'रायाण' से हुई थी। राधा जी श्रीकृष्ण से बेहद प्रेम करती थी।

राधा जी के अन्य नाम (Other Name of Radha ji in Hindi)

  • राधा

  • रासेश्वरी

  • रासवासिनी

  • कृष्णप्राणाधिका

  • कृष्णप्रिया

  • कृष्णस्वरूपिणी

  • परमान्दरूपिणी

  • वृन्दा

  • कृष्णा

  • चन्द्रावली

राधा जी के प्रमुख मंदिर (Famous Temple of Radha Ji)

  • राधा वल्लभ मंदिर

  • राधा कृष्ण मंदिर

  • राधा गोपालजी का मन्दिर

  • राधारमणजी का मन्दिर

  • राधाकुण्ड-कृष्णकुण्ड

  • राधा-रानी मंदिर

  • राधा रमन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in