गुरु राम दास जयंती - Guru Ram Das Birthday

गुरु राम दास जयंती - Guru Ram Das Birthday

सिख धर्म के चौथे गुरु राम दास जी का जन्म बाबा हरदास मल्ल व माता दया कौर के घर 26 आश्विन कार्तिक वादी 2 संवत 1591 (24 सितंबर 1534) को चूना मंडी लाहौर में हुआ। गुरु राम दास को जेठा नाम से भी पुकारा जाता था।

गुरु राम दास जयंती (Guru Ram Das Jayanti in Hindi)

साल 2022 में गुरु राम दास जयंती 10 अक्टूबर को मनाई जाएगी। सिख समुदाय के लोग इस जन्मोत्सव को बहुत ही श्रद्धा भाव से मनाते हैं। गुरुद्वारों में गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ किया जाता, झांकियां निकाली जाती व सामूहिक भोज (लंगर) का आयोजन किया जाता है।

गुरु राम दास जी का जीवन (Life History of Guru Ram Das in Hindi)

गुरु हर राय जी ने भाद्रपद शुदि 13 (आश्विन 2) संवत 1631 (1574) को धर्म-गुरु की उपाधि प्राप्त की। राम दास जी का धर्मगुरु संस्कार गुरु अमरदास साहिब जी ने किया। गुर रामदास जी को एक श्रेष्ठ गुरु-भक्त माना जाता है। इन्होंने ही ‘रामदासपुर' की स्थापना की, जिसे आज अमृतसर के नाम से जाना जाता है।

गुरु रामदास जी ने ही हरीमंदिर, अमृतसर सरोवर व लाहौर धर्मशाला की स्थापना कराई थी। साथ ही गुरुवाणी की रचना तथा गुरसिक्खी का प्रचार इनके कार्यकाल में ही हुआ।

गुरु राम दास का उपदेश (Teachings of Guru Ram Das in Hindi)

* अहंकार का त्याग करो।* दोनों हाथों की कमाई करके बांट कर खाओ।* गुरु की सेवा में सद तत्पर रहो।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in