गुरु हरकिशन जयंती - Guru Har Kishen Jayanti

गुरु हरकिशन जयंती - Guru Har Kishen Jayanti

गुरु हर किशन सिंह, सिख समुदाय के आठवें धर्म गुरु हैं, जिन्हें बालापीर के नाम से भी जाना जाता है। गुरु हर किशन का जन्म गुरु हरराय जी के घर 14 जुलाई 1656 को किरतपुर साहिब में हुआ था। सिख समुदाय के लोग इस जन्मोत्सव को बहुत ही श्रद्धा भाव से मनाते हैं।

गुरु हर किशन जयंती (Guru Har Kishan jayanti in Hindi)

साल 2022 में गुरु हर किशन जयंती 07 अक्टूबर को मनाई जाएगी।

गुरु हर किशन का गुरुपद व सामाजिक कार्य (Information of Guru Har Kishan Ji in Hindi)

गुरु हर किशन जी ने अपने आध्यात्मिक प्रभाव के कारण बहुत छोटी उम्र सन् 1661 में गुरुपद हासिल कर लिया, जिसे देख उनके बड़े भाई राम राय जी ने मुगल शासकों की शरण ली।

गुरु हर किशन जी ने अपने जीवन में कुछ विशेष सामाजिक बदलाव नही किए, लेकिन अपने चमत्कारी व्यक्तित्व से सभी को प्रभावित अवश्य किया। एक छोटी-सी आयु में भी उन्होंने मानवता और समाज के लिए हमेशा आगे आकर काम करने का जज्बा दिखाया। दिल्ली में वह जहां रहते थे, आज उस स्थान को श्री बंगला साहिब गुरुद्वारे के नाम से जाना जाता है।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in