हरतालिका तीज - Hartalika Teej

हरतालिका तीज - Hartalika Teej

हरतालिका तीज (Hartalika Teej): इस वर्ष हरतालिका तीज मंगलवार, 30 अगस्त 2021 मनाई जाएगी। संकल्प शक्ति का प्रतीक और अखंड सौभाग्य की कामना का परम पावन व्रत हरतालिका तीज हिन्दू पंचांग के अनुसार भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को किया जाता है। हरतालिका तीज को हरितालिका तीज भी कहा जाता है। 

हरतालिका तीज व्रत (Hartalika Teej Vrat in Hindi)

नारी के सौभाग्य की रक्षा करनेवाले इस व्रत को सौभाग्यवती स्त्रियां अपने अक्षय सौभाग्य और सुख की लालसा हेतु श्रद्धा, लगन और विश्वास के साथ मानती हैं। कुवांरी लड़कियां भी अपने मन के अनुरूप पति प्राप्त करने के लिए इस पवित्र पावन व्रत को श्रद्धा और निष्ठा पूर्वक करती है। "हर" भगवान भोलेनाथ का ही एक नाम है और चूँकि शिव को पति रूप में प्राप्त करने के लिए माँ पार्वती ने इस व्रत को रखा था, इसलिए इस पावन व्रत का नाम हरतालिका तीज रखा गया। 

कैसे करें हरतालिका तीज व्रत (Hartalika Teej Vrat Vidhi in Hindi)

इस व्रत के सुअवसर पर सौभाग्यवती स्त्रियां नए लाल वस्त्र पहनकर, मेंहदी लगाकर, सोलह शृंगार करती है और शुभ मुहूर्त में भगवान शिव और मां पार्वती जी की पूजा आरम्भ करती है। इस पूजा में शिव-पार्वती की मूर्तियों का विधिवत पूजन किया जाता है और फिर हरितालिका तीज की कथा को सुना जाता है। माता पार्वती पर सुहाग का सारा सामान चढ़ाया जाता है। भक्तों में मान्यता है कि जो सभी पापों और सांसारिक तापों को हरने वाले हरितालिका व्रत को विधि पूर्वक करता है, उसके सौभाग्य की रक्षा स्वयं भगवान शिव करते हैं।

शिव पुराण की एक कथानुसार इस पावन व्रत को सबसे पहले राजा हिमवान की पुत्री माता पार्वती ने भगवान शिव को पति रूप में प्राप्त करने के लिए किया था और उनके तप और आराधना से खुश होकर भगवान शिव ने माता को पत्नी के रूप में स्वीकार किया था

हरतालिका तीज: मालपुआ बनाने की विधि Malpua Recipe in Hindi

हिन्दू समाज में कई जगह पूजा के बाद प्रसाद के रूप में देशी घी के मालपुए और खीर खाने का रिवाज है। मालपुआ कई त्यौहारों में विशेष रूप से बनाए जाते हैं जैसे तीज, होली आदि। तीज के दिन पूरे दिन के व्रत के बाद कुछ मीठा खाने की परंपरा होती है। अगर आप भी इस बार तीज का व्रत कर रही हैं तो इस बार व्रत का पारण करने के लिए मालपुआ बनाएं। आइए जानें कैसे बनाएं तीज के मौके पर मालपुआ (Malpua Recipe in Hindi)।

मालपुआ बनाने की रेसिपी (Malpua Recipe in Hindi)

समय : 20 से 30 मिनट

·         दूध- 4 कप

·         मावा या खोया - 200 ग्राम ( 1 कप )

·         मैदा - 100 ग्राम (1 कप)

·         चीनी - 300 ग्राम

·         घी - तलने के लिये

·         छोटी इलाइची या इलायची पावडर

·         बादाम (बारीक कटे हुए)

·         पिस्ते -  10-12

बनाने की विधि

सबसे पहले मावा को एक पैन में घी और दूध डालकर भूनें। जब यह भून तो इसे अलग निकाल लें।

इसके साथ ही एक बर्तन में दूध और चीनी डालकर गर्म करें। ऐसे करने से इसे मैदे में मिलाते समय छोटे-छोटे दाने (गुठलियां ) नहीं बनेंगे।

अब मैदे का पेस्ट बनाएं। मैदे में दूध और पानी मिलाकर अच्छा गाढ़ा पेस्ट (बैटर) बना लें। इसमें मावा, इलायची पावडर और बादाम भी मिला लीजिएं। जब मैदे का पेस्ट बन जाए तो इसे 10-15 मिनट के लिए छोड़ दीजिएं।

मालपुए तलने के लिए एक कड़ाही में रिफाइंड तेल या घी गर्म करें। ध्यान दें कि तेल अच्छी तरह से गर्म होना चाहिए। अब एक चम्मच की सहायता से बैटर को तेल में डालिएं। मालपुओं को दोनों तरफ से हल्का ब्राउन होने तक तलिए।  

एक प्लेट में टिश्यू पेपर रखिएं और फिर मालपुओं को उसमें निकालकर रख लीजिएं। ऐसे करने से टिश्यू पेपर मालपुओं का अतिरिक्त तेल सोख लेता है। लीजिएं आपके मालपुए तैयार हैं। आप इसे कटे हुए ड्राई फ्रूट के साथ सजाकर सर्व कर सकते हैं।

आप चाहें तो मैदे के बैटर में केले या पनीर को मैश करके डाल सकते हैं। आप मालपुओं को खीर या चाश्नी में डुबोकर खा सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in