श्री श्रेयांसनाथ जी - Shreyansnath

श्री श्रेयांसनाथ जी - Shreyansnath

श्रेयांसनाथ जैन धर्म के ग्यारहवें तीर्थंकर के रूप में प्रसिद्ध हैं। श्रेयांसनाथ जी का जन्म फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की द्वितीया को श्रवण नक्षत्र में सिंहपुरी में हुआ था। प्रभु के माता- पिता बनने का सौभाग्य इक्ष्वाकु वंश के राजा विष्णुराज व पत्नी विष्णु देवी को प्राप्त हुआ था। इनके शरीर का वर्ण सुवर्ण (सुनहरा) और चिह्न गेंडा था।

श्रेयांसनाथ जी का जीवन परिचय (Details of Jain Tirthankar- Shreyanasanatha)

श्रेयांसनाथ जी शुरु से ही वैरागी थे। लेकिन माता-पिता की आज्ञानुसार उन्होंने गृहस्थ जीवन को भी अपनाया और राजसी दायित्व को भी निभाया। श्रेयांसनाथ जी के शासनकाल के दौरान राज्य में सुख समृद्धि का विस्तार हुआ। लेकिन जल्द ही उन्होंने अपने पुत्र को उत्तराधिकारी बना वैराग्य धारण कर लिया।

जैन धर्मानुसार ऋतुओं का परिवर्तन देखकर भगवान को वैराग्य हुआ। ‘विमलप्रभा' पालकी पर विराजमान होकर मनोहर नामक उद्यान में पहुँचे और फाल्गुन शुक्ल एकादशी के दिन हजार राजाओं के साथ दीक्षित हुए। दो माह तक प्रभु छ्दमस्थ साधक की भुमिका में रहे। माघ कृष्ण अमावस्या के दिन प्रभु केवली बने। श्रावण कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को प्रभु श्रेयांसनाथ ने सम्मेद शिखर पर निर्वाण किया।

श्रेयान्सनाथ के चिह्न का महत्त्व (Importance of Shreyanasanatha Symbol in Hindi)

भगवान श्रेयांसनाथ के चरणों का प्रतीक गेंडा है, जो अति बलिष्ठ होता है। गेंडा सौ वर्ष की आयु वाला शाकाहारी जानवर है। यह एक सींग वाला होता है, जिससे हमें एकाकी भाव से रहने की शिक्षा मिलती है। गेंडे की खाल बहुत मोटी होती है, जो आसानी से नहीं कटती। गेंडे से हमें सद्भावना की शिक्षा मिलती है। साथ ही यह अहिंसा का भी प्रतीक है। बेहद शक्तिशाली होने के बाद भी जिस तरह गेंडा शांत रहता है उसी तरह मनुष्य को भी शक्ति मिलने पर घमंडी नहीं होना चाहिए 

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in